दुबई ने लगाई एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों पर रोक, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लाने का आरोप

नई दिल्ली। दुबई की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने दो अक्टूबर तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों पर रोक लगा दी है। दुबई अथॉरिटी का आरोप है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना पॉजिटिव सर्टिफिकेट होने के बावजूद यात्री लाए। यूएई सरकार के नियमों के अनुसार, भारत से यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को यात्रा से 96 घंटे पहले कोविड-19 की आरटी-पीसीआर की टेस्टिंग कराना होगा और ऑरिजिनल निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा।
बताया गया कि 2 सितम्बर की रिपोर्ट में कोविड-19 पॉजिटिव सर्टिफिकेट होने के बावजूद एक यात्री ने 4 सितम्बर को जयपुर-दुबई की यात्रा एयर इंडिया एक्सप्रेस से की थी। इसी तरह की एक और घटना पहले भी हो चुकी थी, जब दुबई पहुंची एयरलाइन्स में एक कोविड-19 पॉजिटिव यात्री सवार थाह इसी वजह से दुबई अथॉरिटी ने 18 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है।

You cannot copy content of this page