नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में देश के विश्व के दूसरे स्थान पर पहुंचने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा है कि जब रोम जल रहा था नीरो बंसी बजा रहा था की तर्ज पर जब देश कोरोना से जूझ रहा है और मोदी जी मोर को दाना खिला रहे हैं। उन्होंने लॉकडाउन को लेकर कहा कि जिस तरह से लॉकडाउन लागू किया गया वो देश के इतिहास में सबसे बड़े तुगलकी फैसले के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कोरोना की बढ़ोत्तरी से लेकर इससे लड़ने की विफलता और आगे की चुनौती के हर सवाल का प्रधानमंत्री जवाब दें।
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की लड़ाई के लिए 21 दिनों की बात की थी, लेकिन आज 166 दिन बीत जाने पर भी देश कोरोना का महाभारत देख रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से युद्ध तो जारी है, लेकिन सेनापति नदारद हैं।
उन्होंने याद दिलाया कि मोदी जी ने 24 मार्च, 2020 को कहा था कि महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक चला था। कोरोना से जीतने में 21 दिन लगेंगे। लेकिन 166 दिनों बाद भी देश कोरोना का महाभारत देख रहा है। लोग मर रहे हैं लेकिन मोदी जी मोर को दाना खिला रहे हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना से युद्ध तो जारी है, पर सेनापति नदारद हैं। कोरोना से लड़ाई में मोदी सरकार पूरी तरह निकम्मी व नाकारा साबित हुई है। भारत प्रतिदिन कुल कोरोना मामलों में पहले नंबर पर, प्रतिदिन कोरोना मृत्यु दर में पहले नंबर पर, संक्रमण डबल होने की दर में पहले नंबर पर, कुल संक्रमित मामलों में दूसरे नंबर पर, सक्रिय मामलों में दूसरे नंबर पर, कुल मौतों में तीसरे नंबर पर है।