नई दिल्ली। एक सूत्र के अनुसार अबु धाबी पहले हाफ में कुछ मैचों की मेजबानी कर सकता है। इस समय आठ में से छह टीमें दुबई में हैं, जबकि मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ही अबु धाबी में हैं। राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब जैसी टीमें गुरुवार से शारजाह और आईसीसी एकेडमी में ट्रेनिंग शुरू कर सकती है।
कुछ दिन पहले आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा था कि हम जानते हैं कि शेड्यूल जारी होने में देरी हो रही है। पटेल ने कहा कि सुनिश्चित किया जा रहा है कि सप्ताह खत्म होने से पहले ही शेड्यूल को जारी कर दिया जाए.
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला!
हालांकि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल का आधिकारिक रूप से शेड्यूल जारी किया जाना बाक़ी है, मगर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीजन के ओपनिंग मैच का संकेत दे दिया है। रोहित ने एमएस धोनी के संन्यास के ऐलान के बाद उनको शानदार करियर की बधाई देते हुए कहा था कि 19 को टॉस पर मिलेंगे। यानी 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होंगे। रोहित ने आईपीएल के ओपनिंग मैच का संकेत तो दे दिया है, मगर यह मुकाबला दुबई और अबु धाबी में से कहाँ पर खेला जाएगा, इस पर फ़ैसला लेना बाक़ी है।