बिजली कटौती, सिंचाई के लिए परेशान किसान, 7 अगस्त को करेंगे ईडी कार्यालय का घेराव

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बिजली कटौती के कारण पम्पों की सुविधा के बाद भी किसान खेतों की संचाई नहीं कर पा रहे हैं। इससे नाराज किसानों ने 7 अगस्त को जिला मुख्यालय में ईडी कार्यालय के घेराव का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की अगुवाई में घेराव सुबह 11 बजे शुरू होगा। किसानों की मानें तो पूर्व में मांग के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधारे जाने के कारण आंदोलन का निर्णय किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन से संयोजक राजकुमार गुप्ता और प्रदेश अध्यक्ष आईके वर्मा ने बताया कि सावन में वर्षा नहीं होने के कारण किसान सिंचाई करने के लिए पूरी तरह पंपों पर आश्रित हो गए हैं। ऐसे संकट की स्थिति में जब किसान किसी तरह अपने खेतों में उगाये गए फसलों की रक्षा के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं पिछले लगभग एक पखवाड़े से सिंचाई पंपों को बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। यदि कुछ समय के लिए होती भी है तब कम वोल्टेज के कारण किसानों के पंप जल रहे हैं। पिछले 15 दिन में ऐसा एक भी दिन नहीं रहा है जब सिंचाई पम्पों को लगातार 4-5 घंटे बिजली की आपूर्ति हुई हो। बिजली आपूर्ति न होने से परेशान किसानों में तीव्र असंतोष है। सिंचाई पंपों को बिजली आपूर्ति में समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने सीएसपीडीएल के अधीक्षण अभियंता मौर्य से भेंट सिंचाई पंपों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार करने और आवश्यकता के अनुसार लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। किसान 7 अगस्त को रायपुर नाका वाय शेप ओवर ब्रिज के नीचे एकत्रित होंगे और ईडी कार्यालय का घेराव करेंगे।

You cannot copy content of this page