अब महिला कर्मियों ने भेजी सीएम को राखी, मांगा चुनावी घोषणा के अनुरूप नियमितिकरण का उपहार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। रक्षाबंधन पर्व के नजदीक आते-जाते छत्तीसगढ़ में राखी भेजकर उपहार मांगने की नई परंपरा की शुरूआत हो गई है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अनियमित महिला कर्मचारियों ने भी सीएम बघेल को रखी भेजी है। साथ ही उन्होंने भूपेश बघेल को चुनावी वादा भी याद दिलाया है। महिलाओं ने सीएम को रक्षा बंधन पर उपहार स्वरूप घोषणा के अनुरूप नियमितिकरण की मांग की है। महिलाओं ने शुक्रवार को मुख्य डाकघर से अलग-अलग आधा दर्जन लिफाफों में डाक के माध्यम से राखी भेजा। महिलाओं ने राखी के साथ में मांग का पत्र भी भेजा है। महिलाओं के मुताबिक प्रत्येक जिला मुख्यालय से इसी तरह सीएम को राखी भेजकर नियमितिकरण की मांग की गई है।
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ की जिला अध्यक्ष राखी शर्मा ने बताया कि कांग्रेस की ओर से घोषित चुनावी जन घोषणा पत्र में अनियमित कर्मियों को नियमित करने की घोषणा की गई थी। लंबे समय से नियमितिकरण की उम्मीद लगाए कर्मियों ने इस पर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया था, लेकिन सरकार बनने के 18 महीने बाद भी कर्मी नियमितिकण का इंतजार कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष ने राखी के साथ भेजे गए पत्र में मुख्यमंत्री से रक्षा बंधन के दिन अनियमित कर्मियों के नियमितिकरण की घोषणा की मांग की है।

You cannot copy content of this page