आधा शटर डाउन कर, कर रहे थे कारोबार, तृप्ति स्वीट्स और गणेश डयेरी पर एसडीएम वर्मा ने लगाया जुर्माना

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर में दुकानों से निर्धारित अवधि में विक्रय की अनुमति के बाद भी दुकान संचालित करना दो दुकानदारों को भारी पड़ा है। एसडीएम के नेतृत्व में निकले निगरानी दल द्वारा दुकान संचालकों के खिलाफ जुर्माना लगाए जाने की कार्रवाई की गई है। जिन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें तृप्ति स्वीट्स और गणेश डेयरी शामिल है। इन दुकानों के संचालक दुकान का आधा शटर उठा कर कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा निगम का दल द्वारा इंदिरा मार्केट, सब्जी पसरा, धमधा रोड में कार्यवाही कर लाॅकडाउन का पालन नहीं करने 29 लोगों पर 4810 रु. जुर्माना किया गया। सभी को समझाईश दी गई कि वे संक्रमण काल के दौरान लाॅकडाउन के नियमों का पालन अवश्य करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
निगम अमला द्वारा भ्रमण के दौरान पाया गया कि तृप्ति स्वीट्स और गणेश डयेरी निर्धारित समय के बाद भी दुकान खोलकर सामानों की बिक्री कर रहे थे। स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दुकानों में जाकर 1000 और 2000 रु0 जुर्माना काटा। इसी प्रकार सब्जी पसरा और आने-जाने वाले जो मास्क नहीं पहने थे उन्हें रोक-रोक कर 50 रु. से 100 रु. जुर्माना लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क लगाने की हिदायत दी गई । कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, राजू सिंग, सुरेश भारती आदि उपस्थित थे।