दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में 6 अगस्त तक जारी लॉकडाउन के बीच त्यौहारों के मद्देनजर प्रशासन ने नागरिकों को राहत प्रदान करने लॉकडाउन में छूट दिए जाने का निर्णय लिया है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने गुरुवार को आदेश जारी कर दो और दिन राशन दुकानों के साथ राखी स्टॉल को खोले जाने की अनुमति प्रदान की है। अब रक्षाबंधन की खरीदी के लिए 31 जुलाई और 1 अगस्त को भी किराना दुकान एवं राखी के स्टॉल सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुले रखे जा सकेंगे।