रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन की अवधि में इजाफा किया जाएगा। यह लॉकडाउन एक सप्ताह की अवधि के लिए बढ़ाया जाएगा।
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्रियों की एक उच्चस्तरीय बैठक हुई जिसमें बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे कार्य, वैकल्पिक उपायों,वर्तमान लॉकडाउन की अवधि सहित कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रदेश भर में इस समय संक्रमण बढ़ा है। इसलिए यह तय किया गया कि 28जुलाई से समाप्त हो रहे जगहों पर 6 अगस्त तक लॉकडाउन को पुन: बढ़ा दिया जाए। इसका अधिकार भी कलेक्टरों को पूर्व की भांति देते हुए स्थिति पर नियंत्रण रखने कहा गया है। जिन चीजों पर अभी सुबह 6 से 10 बजे तक की छूट है वह यथावत रहेगा। पेंट्रोल पंप व गैस दुकानें 3 बजे तक खुले रहेंगे। मिठाई दुकाने खोलने की अनुमति नहीं हैं। संक्रमण को रोकना सरकार की प्राथमिकता है। कलेक्टर जिलों में फिर से संशोधित आदेश जारी करेंगे। संक्रमण को रोकने लॉकडाउन की तारीख आगे बढ़ाया जाना ही एकमात्र विकल्प है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में लाकडाउन है। बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव,स्वास्थ्य सचिव सहित सामान्य प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।