राज्यपाल ने मोक्षदा चन्द्राकर (ममता चन्द्राकर) को खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय का कुलपति किया नियुक्त

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्यपाल ने अनुसुइया उइके द्वारा खैरागढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर मोक्षदा चन्द्राकर (ममता चन्द्राकर) को नियुक्त किया गया है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ अनुसुईया उइके द्वारा जारी आदेश में यह उल्लेखित किया गया है कि मोक्षदा चन्द्राकर का कार्यकाल, उपलब्धियां तथा सेवा शर्त विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधान अनुसार होंगी।