बिहार।
बिहार के गोपालगंज में गंडक नदी पर ₹264 करोड़ में बने सत्तरघाट का एक हिस्सा भारी बारिश से नदी में पानी का प्रवाह बढ़ने से टूट गया जिसका वीडियो सामने आया है। पिछले महीने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए इस पुल का उद्घाटन किया था। यह पुल करीब 8 साल में बनकर तैयार हुआ था।
सड़क टूटने के बाद विश्व का सबसे बड़े बुद्ध स्तूप केसरिया, सीवान, सारण, पश्चिम चंपारण तथा पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी का संपर्क टूट गया है, जबकि सारण तटबंध पर भी पानी का दबाव बढ़ गया है। कहा जा रहा है कि तटबंध पर ख़तरा बढ़ा तो सारण जिले में बाढ़ का पानी पहुँच जाएगा। बुधवार की शाम अधिकारियों की एक टीम हालात का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुँची। अधिकारियों ने दावा करते हुए कहा कि पानी का तेज बहाव कम होने के बाद चार से पांच दिन में सड़क को आवामगन के लायक बना दिया जाएगा।