हैदराबाद। कोरोना संकट के बीच इंसानियत की एक नई तस्वीर सामने आई है, दुबई के एक अस्पताल में भारत के एक कोरोना मरीज का 1 करोड़ 52 लाख रुपये का बिल माफ़ किया गया इसके साथ-साथ मुफ्त टिकट और दस हज़ार रुपये देकर उसे वापस भारत भी भेजा गया। कोरोना मरीज जो कि एक गरीब मज़दूर हैं और तेलंगाना के जगीताल में रहने वाले हैं, 42 साल के ओदनला दुबई के अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने के बाद भर्ती कराए गए थे, जहाँ उनकी 80 दिनों तक इलाज़ चला, इस दौरान उनका मेडिलकल बिल 1 करोड़ 52 लाख रु आया, जिसे दे पाना उनके बस में नहीं था, हालांकि ओदनला जब से अस्पताल में भर्ती थे, तब ही से वह दुबई में गल्फ वर्कर्स प्रोटेक्शन सोसाइटी के अध्यक्ष गुंदेली नरसिम्हा के संपर्क में बने हुए थे, उन्होंने ही ओदनला राजेश को कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था। उन्होंने एक गरीब व्यक्ति का दर्द समझा और इस विषय पर उन्होंने दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी श्रीमानसुथ रेड्डी से बात की, इसके बाद वाणिज्य दूतावास के अधिकारी श्री हरजीत सिंह ने दुबई के अस्पताल प्रबंधन को एक पत्र लिखा जिसमें उससे एक गरीब व्यक्ति की मानवीय आधार बिल माफ़ करने का निवेदन किया गया था। जिस पर दुबई के अस्पताल ने सकारात्मक रवैया और दरियादिली दिखाते हुए ओदनला राजेश का पूरा बिल माफ़ कर दिया और साथ ही उनके और उनके मित्र को इंडिया आने का फ्री टिकट भी दिया, यही नहीं अस्पताल प्रशासन ने मरीज को 10, 000 रु जेब ख़र्च भी दिए है, बता दें कि ओदनला राजेश अपने मित्र के साथ मंगलवार रात को तेलंगाना पहुँचे जहाँ उन्हें अधिकारियों ने रिसीव किया और उनके घर जाने की पूरी व्यवस्था की, फिलहाल ओदनला अभी पूरी तरह से ठीक हैं लेकिन उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारनटीन किया गया है।