सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे ने बनाया ‘पोस्ट-कोविद कोच’

नई दिल्ली। रेलवे ने एक ऐसा कोच तैयार किया है जो यात्रियों को कोरोना के संक्रमण से बचाएगा।कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री ने एक ऐसा कोच विकसित किया है जो यात्रियों को कोरोना के खतरे से बचाएगा। इस पोस्ट कोविड कोच को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें ऐसी सुविधाएं हैं जिन्हें बिना छुए ही काम हो जाता है। साथ ही इसमें कॉपर कोटेड हैंडरेल और चिटकनी, प्लाज्मा एयर प्यूरिफिकेशन और टाइटेनियम डाई-ऑक्साइड कोटिंग है। इस कोच में चार खूबियां हैं। इसकी पहली खूबी यह है कि इसमें ऐसी सुविधाएं दी गई हैं जिनके इस्तेमाल के लिए हाथों की जरूरत नहीं है। पानी के नल और सोप डिस्पेंसर को पैर से ऑपरेट किया जा सकता है। साथ ही लैवेटरी का दरवाजा, फ्लश वाल्व, लैवेटरी के दरवाजे की चिटकनी, वॉशबेसिन पर लगा नल और सोप डिस्पेंसर को पैर से ऑपरेट किया जा सकता है। इसकी दूसरी खूबी यह है कि इसमें कॉपर कोटेड हैंडरेल और चिटकनियां हैं। इसकी वजह यह है कि कॉपर कुछ ही घंटे में वायरस को नष्ट कर देता है। कॉपर में एंटी माइक्रोबियल खूबी होती है। यह वायरस के भीतर डीएनए और आरएनए को नष्ट कर देता है।