बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNCs) के लिए भारत पहली पसंद बनता जा रहा है। संसद को शुक्रवार को यह जानकारी दी गई कि देश में लगभग 1,333 बहुराष्ट्रीय कंपनियां बंद हो गई हैं,लेकिन कई नई कंपनियां सामने आई हैं। इससे देश में रोजगार के नए अवसर खुले हैं।राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि यह एक सामान्य बात है कि कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां बंद होती है, कुछ नए सामने आते हैं।सोम प्रकाश ने बताया कि देश में कुल 1,333 बहुराष्ट्रीय कंपनियां बंद हो गई हैं,जिनमें से 313 विदेशी और 1,017 उनकी सहायक कंपनियां हैं।हालांकि, इस संख्या से कहीं ज्यादा भारत में आने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों की हैं।इस दौरान अब तक 4,900 से ज्यादा बहुराष्ट्रीय कंपनियों भारत में दस्तक दे चुकी हैं।प्रकाश ने कहा,”मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बंद होने वाली कंपनियों की तुलना में ज्यादा नई बहुराष्ट्रीय कंपनियां खोली गई हैं।इससे नए रास्ते खुलेंगे और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।” हालांकि, कंपनियों का आना और जाना कितने समय के बीच हुई है, इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।