नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर गुंजन पाटीदार ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले Zomato के सह-संस्थापक रहे मोहित गुप्ता ने भी कंपनी को अलविदा कहा था। हालांकि गुंजन पाटीदार ने इस्तीफा क्यों दिया? इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि गुंजन पाटीदार जोमैटो के पहले कुछ कर्मचारियों में से एक थे और उन्होंने कंपनी के लिए कोर टेक सिस्टम का निर्माण किया। कंपनी ने बताया कि पिछले दस से अधिक वर्षों में उन्होंने कंपनी के टेक लीडरशिप को खड़ा किया था, जो तकनीकी कार्य को आगे बढ़ाने में सक्षम है।
जोमैटो के निर्माण में उनका योगदान अमूल्य रहा है।पिछले साल नवंबर में कंपनी के एक और को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने इस्तीफा दिया था। मोहित गुप्ता में साढ़े चार साल तक कंपनी को अपनी सेवाएं दी थी। जोमैटो ने पिछले साल कुछ शीर्ष स्तर के पदों को छोड़ दिया था। जिनमें राहुल गंजू, सिद्धार्थ झावर और गौरव गुप्ता शामिल हैं।