बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 110 अंक चढ़ा

मुंबई। साल 2023 के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई है। सेंसेक्स 110 अंक ऊपर चढ़ा है। निफ्टी भी 25.50 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है। सोमवार को सेंसेक्स 30 अंकों की तेजी के साथ 60871 अंकों पर, निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 18131 पर और बैंक निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 43038 पर खुला। हालांकि हरे निशान पर खुलने के बाद बाजार में बिकवाली दिखी। मेटल सेक्टर के शेयरों में करीब 1.5 फीसदी की तेजी दिख रही है।

एमओआईएल में 4 फीसदी, हिंडाल्को में 2.9 फीसदी, SAIL में 2.8 फीसदी, टाटा स्टील के शेयरों में 2.7 फीसदी की तेजी दिखी।सिंगापुर एक्सचेंज का निफ्टी वायदा 40 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,183 पर कारोबार करता दिखा, इस तरह दलाल स्ट्रीट में गिरावट के साथ बाजार खुलने के संकेत मिले।

इससे पहले वॉल स्ट्रीट के शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुए थे।S&P 500 के लिए वर्ष 2008 के बाद 2022 दूसरा सबसे खराब साल रहा है। बाजार ने बीते पूरे साल संघर्ष किया है इस पर मुद्रास्फीति बढ़ता दबाव दिखा।

You cannot copy content of this page