बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव के लिए बेमेतरा नगर पालिका द्वारा वार्डों को सैनिटाइज्ड किए जाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। पालिका कर्मी घर घर जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं। साथ ही वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई जा रही पहल का जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने मौका मुआयना किया।
जिला पंचायत सभापति एवं प्रदेश संयोजक अंकुर समाज सेवी संस्था राहुल योगराज टिकरिहा बेमेतरा में जिला में संचालित विभिन्न टीकाकरण स्थलों का निरीक्षण कर जायजा लिया। साथ ही टीका लगाने आए नागरिक का हाल चाल जाना जिसमें उनके साथ जनपद सदस्य महेंद्र वर्मा भी उपस्थित रहे।
सभापति ने आनंदगाँव, सरदा, गुधेली, कठिया, पाहन्दा व खम्हरिया (आर) के टीकाकरण केंद्रों का दौरा करते हुए ग्रामीणों व टीकाकरण केंद्रों में लगे स्वाथ्य कर्मियों, मितानीन बहनों व पंचायत कर्मचारियों से की मुलकात व उनका हाल पूछते हुए उनसे सजग रहने किया आग्रह। वहीं नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि भारत में लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित और प्रभावी है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन आवश्यक रूप से लगाए। उन्होंनें कहा कि सभी केंद्रों पर टीकाकरण को लेकर उचित प्रबंध किये गए है और डाॅक्टरों की निगरानी में टीकाकरण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण की जा रही है जिसमें पंचायत कर्मचारियों की भी महती भूमिका है।
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना दोबारा तेजी से फैल रहा है, इसलिए इसकी रोकथाम के लिए टीकाकरण कराना आवश्यक है। सभी कोविड टीकाकरण कराये और कोरोना से बचे। इसके अलावा कोरोना से बचाव से संबंधित अन्य दिशा निर्देशों का भी पालन करें। दो गज दूरी मास्क है जरूरी। आप सभी अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। सभापति टिकरिहा ने टीकाकरण में कार्यरत स्वाथ्य विभाग के डॉक्टरों, कर्मचारियों मितानिन बहनों और उनके साथ लगे सभी रोजगार सहायक व अन्य पंचायत कर्मचारियों पूरी टीम को टीकाकरण अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए बधाई भी दी।
बेरला का ग्राम खर्रा बना नया हॉट स्पॉट
बेरला ब्लाक का ग्राम खर्रा जिले में नया हॉट स्पॉट बन कर सामने आया है। पिछले एक सप्ताह में 9 मौत व आज महज 64 सैंपल में 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासनिक अमले में हडकंप मच गया है। ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर जिपं सभापति राहुल टिकरिहा भी खर्रा पहुंचे और ग्रामीणों को सैंपल देने के लिए प्रोत्साहित किया।