दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लाॅकडाउन का आदेश जारी होने के बाद कई दुकानों में अधिक दाम पर सामान बेचने की शिकायते आनी प्रारंभ हो गई है। खाद्य विभाग, नापतौल विभाग एवं भिलाई निगम के अधिकारी ऐसे दुकानों का संयुक्त टीम बनाकर निरीक्षण करते हुए छापामार कार्रवाई कर रहे है। तय कीमत से अधिक दाम पर सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई तो की ही जा रही है। इसके अतिरिक्त एक्सपायरी खाद्य सामग्री विक्रय करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
आज आकाश गंगा का संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया वहां पर एक व्यवसायी द्वारा आलू, प्याज अधिक दाम पर बेचा जा रहा था, जिनसे 5000 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया। टीम ने चेतावनी देते हुये कहा कि इस प्रकार से अधिक दाम पर दुबारा विक्रय करते हुये मिले तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वहीं टीम ने सुपेला मार्केट, सेक्टर 06 मस्जिद रोड, बोरिया चाईना मार्केट, आकाशगंगा सब्जी मार्केट का निरीक्षण किया। अधिक दाम पर सामग्री बेचने वालों तथा एक्सपायरी खाद्य सामग्री बेचने वाले 13 दुकानदारों से कुल 20500 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। टीम में खाद्य नियंत्रक चंद्रशेखर प्रसाद दीपांकर, सहायक खाद्य अधिकारी आनंद चेलक एवं टीएस आत्री, खाद्य निरीक्षक सुरेश कुमार साहू, प्रोग्रामर संदीप हलधर, नापतौल नियंत्रक कुंजाम, निरीक्षक सचिन टोप्पो, भिलाई निगम से प्रकाश अग्रवाल, शरद दुबे इत्यादि मौजूद रहे।