गायत्री मंदिर वार्ड के नजूल भूखंड की नीलामी हुई 72 लाख रुपये में, 17 ने किया था आवेदन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नजूल भूखंडों की नीलामी शुरू हो गई है। पहले दिन इसको बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला है। आज तहसील कार्यालय में नजूल भूखंड की पहली नीलामी के लिए 17 आवेदन आए थे। इसके लिए बेस प्राइज कोट किया गया था। नीलामी दोपहर को शुरू हुई। अंततः 72 लाख रुपए अंतिम बोली गई। यह आवासीय प्रयोजन के लिए थी। इसमें 2370 वर्गफीट जमीन के लिए नजूल भूखंड क्रमांक 9/1 के लिए बोली की गई थी। यह बोली ग्राहक विजय कुमार जैन ने लगाई।
नजूल अधिकारी अरुण वर्मा ने बताया कि कल भी नजूल जमीन की बोली होगी। आपको बता दें कि इस संबंध में अखबारों के माध्यम से इश्तहार भी प्रकाशित कराया गया था। जिले में नजूल भूमि को चिन्हांकित किए जाने की कार्रवाई की गई है। समय समय पर नीलामी के माध्यम से इनकी बिक्री जिला प्रशासन के निर्णय के पश्चात हो पाएगी। इस संबंध में अखबार में इश्तहार का प्रकाशन किया जाएगा। नजूल अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में तहसील आफिस के सभाकक्ष में नीलामी का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि आवासीय प्रयोजन के लिए विक्रय की जा रही भूमि कई मायनों में कई उपभोक्ताओं के लिए उपयोगी हो सकती है इसलिए लोगों में इसका अच्छा प्रतिसाद आ रहा है। प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो, इसके लिए पूरी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page