दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के प्राचीन व ऐतिहासिक लंगूरवीर मंदिर में शिखर कलश स्थापना की गई। इस अवसर पर आयोजित धार्मिक आयोजन में सांसद विजय बघेल शामिल हुए।
उन्होंने प्रभु श्री हनुमान जी के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विजय बघेल ने मंदिर के शिखर मे स्थापित होने वाले कलश को अपने सिर में उठाकर कलश यात्रा के माध्यम से मंदिर प्रांगण तक लेकर पहुंचे। तत्पश्चात लंगूर वीर महाराज की पूजा अर्चना कर मंदिर की छत में कलश स्थापना कर हवन मे आहुति डाल कर वहां उपस्थित पुजारियों का आशीर्वाद लिया।
साथ ही साथ वहां उपस्थित समाजिक एवं धार्मिक बंधुओं को इस नेक व पुनीत कार्य के लिए बधाई शुभकामनाएं दी। पूरा लंगूर वीर मंदिर प्रांगण जय जय लंगूरवा के जय घोष से गुंजायमान हो उठा।
उपरोक्त कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल के साथ मंदिर समिति के गोविंद प्रसाद दीक्षित, मानव सोनकर सहित राजा पाठक, पप्पू चंद्राकर, अरुण सिंह, मनमोहन शर्मा, मनोज शर्मा, राकेश खिचरिया, बाबा भट्ट, संभव जैन महेश सार्वा, रितेश शर्मा, रंजीत ठाकुर सहित मंदिर समिति के सदस्यण पुजारी गण एवं मोहल्लेवासी उपस्थित थे।