सिकोला भाठा में निर्माणाधीन अंडरब्रिज बना जानलेवा, जोगी कांग्रेस ने रेलवे को सौंपा ज्ञापन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर की सिकोला भाठा रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन अंडरब्रिज जनता के लिए मुसीबत बन गया है। अंडरब्रिज निर्माण का कार्य की महिनों से बंद है। यहां खुदाई कर छोड़ दिया गया है। जिससे यहां बने गड्ढे में पानी का भराव हो गया है। जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

इस समस्या की ओर जनता कांग्रेस के जिला संयोजक व पूर्व पार्षद डी. प्रकाश ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है। डी प्रकाश के नेतृत्व में सिकोला भाटा निर्माणाधीन अंडर ब्रिज के समस्याओं को लेकर मंडल रेल प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर के नाम दुर्ग मुख्य स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं की जानकारी दी गई। जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा जानकारी लेकर कार्रवाई करने आश्वासन दिया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रकाश जोशी, राजेश ताम्रकार, स्वप्निल जैन, लोकेश सोनी, दीपक श्रीवास्तव, अजीत चतुर्वेदी, मंगेश मनहरे, कुंदन नागेश शामिल थे।

You cannot copy content of this page