सोशल मीडिया में नीट-यूजी की परीक्षा स्थगित किए जाने की चल रही खबर फेक, एनटीए ने जारी किया स्पष्टीकरण

दिल्ली. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) जुलाई 2020 को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बेहद जरूरी नोटिस जारी किया है। एनटीए ने इसके जरिए उम्मीदवारों और उनके अभिभावकों को परीक्षा के बारे में फर्जीवाड़े के संबंध में आगाह किया है। एनटीए ने कहा है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट -यूजी ) जुलाई 2020 स्थगित शीर्षक से 15 जून को जारी किया गया एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया में चल रहा है। एनटीए ने कहा कि यह पूरी तरह फेक है।


एनटीए ने कहा है कि उसने इसे गंभीरता से लिया है और उम्मीदवारों, अभिभावकों तथा आम जनता को गुमराह करने के इरादे से जारी किये गए इस फर्जी नोटिस के स्रोत की जांच कर रहा है। ऐसे जनविरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एनटीए ने कहा है कि एनटीए या संबंधित अधिकारियों द्वारा आज तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसलिए सार्वजनिक रूप जारी ऐसी भ्रामक खबरों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। एनटीए ने परीक्षा के बारे में केवल उसकी आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in और ntaneet.nic.in पर उपलब्ध सूचनाओं पर ही भरोसा करने की सलाह दी है।

You cannot copy content of this page