दुर्ग (छत्तीसगढ़). सांसद विजय बघेल गुरुवार को पटरीपार स्थित शक्ति नगर तालाब पहुंचें। यहां उन्होंने समर्थकों के साथ तालाब के सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद ने निगम के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए और समर्थकों की मांग पर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए अपनी निधि से राशि दिलाने का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि निगम प्रशासन द्वारा वार्ड 17, 18 स्थित शक्ति नगर तालाब की सफाई कराया जा रहा है। निरीक्षण दौरान सांसद ने तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर लोगों से सुझाव लिए और निगम के अधिकारियों को बरसात से पूर्व कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सांसद निधि से तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए राशि देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पार्षद देवनारायण चंद्राकर, निर्मला साहू, अरुण सिंह, मंडल अध्यक्ष लूकेश बघेल, सुरेश दीक्षित,मनमोहन शर्मा, तेखन सिन्हा, मनोज चंद्राकर, महेंद्र सागरवंशी, रामेश्वर यादव, संजय शर्मा, बलदाऊ राजपूत, कुलेश्वरी चंद्राकर प्रीति देवांगन, चुरामन साहू, बंटी ऊपरीकर, करण साहू , ललित चंद्राकर, कृष्णा साहू, गिरजा यादव, रेखा धनकर मौजूद थे।