रायपुर (छत्तीसगढ़)। कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए अच्छी खबर है कि उन्हें मई से धान के अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा। कृषि मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राशि दी जाएगी। किसानों को प्रति क्विंटल 685 रुपये का भुगतान होगा।
कृषि और जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कि छत्तीसगढ़ के किसानों को लॉकडाउन में 900 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। राज्य के 22.48 लाख किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। 15.80 लाख किसानों को 10 हजार 212 करोड़ की क्रेडिट लिमिट मंजूर भी कर दी गई है। शासन-प्रशासन की ओर से खरीफ सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। समितियों में खाद बीज का भंडारण हो रहा है।
देश पर आए कोरोना संकट में अपनी आर्थिक क्षमतानुसार कुछ किसान संगठनों ने फैसला किया है कि वो प्रति क्विंटल 50 रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करेंगे। जिसमें कृषक बिरादरी, खेती बचाओ देश बचाओ आंदोलन, छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन, जिला किसान संघ राजनांदगांव शामिल हैं।