कटघोरा सील बंद, क्षेत्र के हर व्यक्ति का होगा टेस्ट, 20 दिन में आने जाने वाले हर व्यक्ति होगा क्वारंटाइन

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य के कोरबा जिले के कटघोरा में एक साथ  7 पॉजिटिव कोरोना वायरस पीड़ित मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और कलेक्टर को कटघोरा के प्रभावित क्षेत्र को सीलबंद करने का निर्देश दिया है। साथ ही वहां के हर व्यक्ति का टेस्ट कराने का निर्देश भी दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कटघोरा के लिए एक विशेष टीम बनाने के भी निर्देश दिए जो पूर्णतः कटघोरा के लिए ही समर्पित रहेगी। उन्होंने कहा कि कटघोरा के प्रभावित क्षेत्र में पिछले 20 दिनों में आनेजाने वाले और उनसे संपर्क रखने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जाये ।
उन्होंने कहा कि इस अवधि में इस क्षेत्र में कार्यरत सभी चिकित्सको, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ और अन्य शासकीय कर्मियों का भी टेस्ट कराया जाये । मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कटघोरा के लिए विशेष वार रूम बनाकर तत्काल युद्धस्तर पर कार्यवाही करें । उन्होंने कहा कि यह खबर थोड़ी चिंताजनक जरूर है लेकिन हमने ऐसी किसी आकस्मिकता की स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रखी थी।

You cannot copy content of this page