नई दिल्ली, 16 मई: केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कल दिल्ली स्थित एम्स ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया और उन सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की जो छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान के दौरान घायल हुए थे। इस अभियान में सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था।
श्री अमित शाह ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “हमारे सुरक्षा बल अपने शौर्य से नक्सलवाद के हर निशान को मिटा रहे हैं।” उन्होंने घायल जवानों का हालचाल जाना और उन्हें भरोसा दिलाया कि पूरा देश उनके साहस और बलिदान पर गर्व करता है।

गृह मंत्री ने बताया कि इन जांबाज जवानों ने 21 दिनों तक लगातार ऑपरेशन चलाया और 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया। उन्होंने कहा, “पूरा देश इन बहादुर जवानों की वीरता और साहस पर गर्व करता है।”
यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कारेगुट्टा की पहाड़ियों में अंजाम दिया गया, जो लंबे समय से नक्सल गतिविधियों का गढ़ माना जाता था।
