दुर्ग, 15 मई 2025 –
सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत जनपद पंचायत धमधा के शासकीय हाई स्कूल, पेंड्रावन में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विधायक श्री ईश्वर साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने मंच से राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि समाधान शिविर आम जनता की समस्याओं के तत्काल समाधान का सशक्त जरिया बन चुका है।
शिविर में कुल 2724 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2661 आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया, जबकि 52 आवेदन लंबित रहे। प्रमुख रूप से प्राप्त आवेदनों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े 1426 आवेदन थे। इसके अलावा खाद्य, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, स्कूल शिक्षा, परिवहन, पशुपालन, जल संसाधन, स्वास्थ्य, श्रम, समाज कल्याण और अन्य विभागों से संबंधित आवेदन भी शामिल थे।

योजनाओं के लाभ से हितग्राही हुए लाभान्वित
शिविर के दौरान कई हितग्राहियों को योजनाओं के तहत लाभ भी प्रदान किया गया:
- स्वामित्व योजना के तहत 42 किसानों को अधिकार पत्र
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 6 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र
- स्वच्छ भारत मिशन के तहत 7 हितग्राहियों को लाभ
- मनरेगा के तहत 4 को जॉब कार्ड
- 3 को राशन कार्ड, और
- जिला सहकारी बैंक द्वारा खाद-बीज के लिए 3 किसानों को नकद राशि दी गई।
विधायक ईश्वर साहू का संबोधन
विधायक श्री ईश्वर साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में योजनाओं का लाभ “साय-साय” यानी तेजी से अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना और किसानों को बोनस जैसी योजनाओं का विशेष रूप से उल्लेख किया।
उन्होंने पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि पीएम आवास योजना के सर्वेक्षण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समय पर पूर्ण किया जाए, ताकि जरूरतमंदों को जल्द से जल्द आवास मिल सके। श्री साहू ने यह भी बताया कि दुर्ग जिला प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर है, जो जिले के लिए गर्व की बात है।
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
शिविर में अपर कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, उपाध्यक्ष श्री पवन शर्मा, जनपद सदस्य, सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
