दुर्ग/2 मई — नगर पालिक निगम दुर्ग में शुक्रवार को महापौर श्रीमती अलका बाघमार के मार्गदर्शन में विधुत एवं यंत्रिकी विभाग प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकार ने निगम की समिति एवं अधिकारियों के साथ एमआईसी कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक ली।
बैठक में शहर में मच्छरों से निजात दिलाने के लिए प्रत्येक वार्ड में सप्ताह में दो बार फॉगिंग मशीन चलाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए मशीन, दवाइयों और आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव लाया गया।

सफाई व्यवस्था होगी और सुदृढ़
शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नए वाहनों की खरीदी पहले ही की जा चुकी है। अब इन वाहनों के संचालन हेतु नए चालकों और हेल्परों की भर्ती का प्रस्ताव समिति में रखा गया। साथ ही कर्मशाला विभाग में टिन शेड निर्माण और वाहनों की साफ-सफाई के लिए वॉशिंग लाइन (सर्विस सेंटर) स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया।
रिफ्यूज कम्पैक्टर और आधुनिक रैम्प
निगम द्वारा 03 नग रिफ्यूज कम्पैक्टर वाहनों की खरीदी की जा चुकी है। इन वाहनों के लिए विशेष रैम्प निर्माण किया जाएगा, जिससे टाटा एस जैसे छोटे वाहनों का कचरा सीधे कम्पैक्टर में डाला जा सकेगा।
विभागीय जरूरतें और कर्मचारी
विधुत विभाग में 04 टाटा एस वाहन और एक वाहन सहायक अभियंता के लिए आवश्यक बताया गया। इसके अतिरिक्त, विभागीय कार्यों के लिए नया लाइट क्रय और प्लेसमेंट या ठेके पर कर्मचारी रखने के प्रस्ताव भी दिए गए।
बैठक में ये रहे उपस्थित
इस बैठक में समिति सदस्य जीतेन्द्र ताम्रकार, युवराज कुंजाम, श्रीमती रंजीता पाटिल, श्रीमती मनीषा सोनी, श्रीमती रेखा बजार, प्रकाश गीते, श्रीमती ममता ओमप्रकाश सेन, श्रीमती रेशमा सोनकर, जीतू महोबिया, और श्रीमती प्रतिभा सुरेश गुप्ता उपस्थित रहे।
वहीं, विभागीय अधिकारियों में कार्यपालन अभियंता आर.के. जैन, नोडल अधिकारी सुरेश केवलानी, सहायक नोडल अधिकारी अभ्युदय मिश्रा, और सचिव शोएब अहमद मौजूद रहे।
जन संपर्क विभाग से राजू बक्शी ने जानकारी दी।
