व्यापम परीक्षाओं की जानकारी विद्यार्थियों को हो सर्व सुलभ, शिक्षा मंत्री को लिखा गया पत्र, देंखे कब होगी परीक्षाएं…

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। राज्य की स्कूलों में 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुविधा के लिए व्यापम की विभिन्न परीक्षाओं की जानकारी सर्व सुलभ कराए जाने की मांग की गई है। अपोलो कालेज के संचालक आशीष अग्रवाल ने इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसिंह टेकाम को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने 12वी अध्ययनरत विद्यार्थियों को व्यापम द्वारा आयोजित किये जा रहे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्कूलों में प्रसारित किए जाने का सुक्षाव दिया है। उन्होंने बताया है कि अनेक प्रतिभावान विद्यार्थियों को उचित जानकारी ना मिल पाने के अभाव में विद्यार्थी व्यापम द्वारा आयोजि की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने से वंचित हो जाते है। जिससे उनके कैरियर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

पत्र में आगे उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में अनेक ऐसे जिले है, जो कि ग्रामीण परिवेश के हैं, जहां पर शहरी क्षेत्रों की तरह विद्यार्थियों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं की ठीक से जानकारी नहीं हो पाती है, जिससे बाद में प्रवेश परीक्षाओं की अनिवार्यता के कारण ये विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से वंचित हो जाते हैं। अत: छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में कक्षा 12वीं अध्ययनरत् विद्यार्थियों को इन प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित प्राचार्यों द्वारा अनिवार्य रूप से सभी विद्यार्थियों तक पहुंचाई जानी चाहिये ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इन परीक्षाओं में सम्मिलित हो सके।

You cannot copy content of this page