भिलाई, 26 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन के आह्वान पर 24 अप्रैल की शाम को श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। अग्रेसन चौक से नेहरू नगर चौक तक निकाले गए इस कैंडल मार्च में नेहरू नगर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारी संगठनों के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन, नेहरू नगर व्यापारी संघ, नेहरू नगर ज्येष्ठ नागरिक मंच, अग्रवाल समाज भिलाई, बांके बिहारी ट्रस्ट, युवा अग्रवाल समाज, गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, आर्य समाज, भारत विकास परिषद, जैन समाज और चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सहित विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में सभी उपस्थित जनों ने आतंकवाद की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव देविंदर सिंह भाटिया, अग्रवाल समाज भिलाई के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल, ज्येष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के पी.एस. बिंद्रा और हरमिंदर सिंह रेखी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन ने भी कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग प्रदान किया।
यह आयोजन नेहरू नगर में एकता और देशभक्ति की मिसाल बना, जिसमें हर वर्ग के नागरिकों ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।
