रायपुर, 26 अप्रैल 2025: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोकसभा सांसद श्री मनोज तिवारी ने आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने सांसद श्री तिवारी का पारंपरिक शाल ओढ़ाकर और छत्तीसगढ़ की विशिष्ट बेलमेटल कला से निर्मित नंदी की प्रतिमा भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय और सांसद श्री मनोज तिवारी के बीच छत्तीसगढ़ की लोक कला, लोक संस्कृति, और राज्य में उभरते फिल्म उद्योग के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री तिवारी को राज्य सरकार द्वारा लोककला के संरक्षण, संवर्धन तथा फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना की दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में भी बताया।

सांसद श्री मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता और लोक धरोहरों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की भी प्रशंसा की।
