दुर्ग में विश्व मलेरिया दिवस पर मलेरिया से बचाव हेतु कार्ययोजना बैठक आयोजित

दुर्ग, 26 अप्रैल 2025: विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर 25 अप्रैल 2025 को दुर्ग जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में मलेरिया से बचाव के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी और प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. श्रवण दोनेरिया ने मलेरिया नियंत्रण के लिए कार्ययोजना बनाई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि मलेरिया के संक्रमण को रोकने के लिए हर स्तर पर फील्ड कार्यकर्ताओं और सर्वेलेंस निरीक्षकों द्वारा सुपरवाइजर के मार्गदर्शन में रेपिड फिवर सर्वे और सर्वेलेंस कार्य किया जाएगा। जिला पंचायत, नगर निगम, पालिका परिषद और ग्राम पंचायत के सहयोग से मलेरिया के लार्वा स्त्रोत पर प्रभावी नियंत्रण करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही सभी सरकारी संस्थाओं में मलेरिया की जांच और उपचार निःशुल्क किया जाएगा।

डॉ. दानी और डॉ. बंजारे ने जनता से अपील की कि वे मच्छरों के रोकथाम के लिए अपने घरों में सप्ताह में एक दिन पानी के सभी कंटेनरों को खाली करके सुखाएं, ताकि लार्वा पनप कर व्यस्क मच्छर न बन सकें। यह मलेरिया नियंत्रण में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। सभी नगर निगम और पंचायतों को इस अभियान में शामिल होकर जनता को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई।

बैठक में मलेरिया कार्यकर्ताओं, सर्वेलेंस निरीक्षकों और अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की। बैठक में श्री लक्की दुबे, श्री प्रमेश पाल, श्री विवेक कापरे, श्री एच.सी. शिवारे, श्री बी.आर. भुआर्य और अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *