महाकुल यादव समाज को मिला सौगातों का तोहफा: वृंदावन भवन विस्तार के लिए 50 लाख और इंडोर स्टेडियम को मिली मंजूरी

रायपुर, 25 अप्रैल 2025// मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के बगीचा में आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ (चौबीस प्रहरी) कार्यक्रम में भाग लिया और महाकुल यादव समाज को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। यह राशि वृंदावन भवन के विस्तार कार्य में खर्च की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पूजा स्थल पर राधा-कृष्ण, चैतन्य महाप्रभु और गौरांग स्वामी की पूजा कर प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने श्रद्धाभाव से परिक्रमा कर उपस्थित श्रद्धालुओं से भी संवाद किया।

🎁 विकास की नई सौगातें:

  • वृंदावन भवन विस्तार के लिए 50 लाख की घोषणा
  • इंडोर स्टेडियम निर्माण हेतु 2.75 करोड़ रुपये की स्वीकृति
  • बगीचा नगर पंचायत में मंगल भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ की स्वीकृति

मुख्यमंत्री श्री साय ने यादव समाज की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज सनातन परंपरा और गौवंश की रक्षा में सदैव अग्रणी रहा है। सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को उन्नत नस्ल की गायें वितरित करने की योजना बनाई गई है, जिससे ग्राम्य अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 18 लाख आवासों की मंजूरी, महतारी वंदन योजना, रामलला दर्शन योजना, और मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को तेज गति से लागू किया है। वहीं पीएससी घोटाले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

🚨 नक्सल उन्मूलन और औद्योगिक विकास:

गृहमंत्री श्री अमित शाह की घोषणा के अनुसार 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए वृहद अभियान जारी है। इसके साथ ही पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है और नवीन औद्योगिक नीति के तहत बड़े निवेशकों को आकर्षित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय उपस्थिति:
पद्मश्री जगेश्वर यादव, माटी कला बोर्ड अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा, पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, और महाकुल यादव समाज के अनेक पदाधिकारी।

📿 आयोजन विशेष:
महाकुल यादव समाज द्वारा आयोजित यह संकीर्तन यज्ञ 22 अप्रैल से प्रारंभ हुआ और 26 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *