गांव-गांव पहुंचेगी डिजिटल सेवा: दुर्ग जिले की 31 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों का शुभारंभ

दुर्ग, 24 अप्रैल 2025।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत अछोटी में आयोजित कार्यक्रम में “अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र” का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर दुर्ग जिले की कुल 31 ग्राम पंचायतों में इन केंद्रों की शुरुआत की गई, जो डिजिटल इंडिया मिशन को गांव-गांव तक पहुँचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

कार्यक्रम में कलेक्टर अभिजीत सिंह, सीईओ जिला पंचायत बजरंग दुबे, सीईओ जनपद पंचायत रूपेश पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य आशा मिश्रा व जितेन्द्र यादव, जनपद सदस्य बेला यादव, और ग्राम सरपंच झरना दिल्लीवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीणजनों को संबोधित किया।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन, मनरेगा भुगतान, बैंकिंग सेवाएं, और अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी व सेवाएं गांव में ही उपलब्ध होंगी। यह पहल सेवा-प्रदाय प्रणाली को सुगम, पारदर्शी और प्रभावी बनाएगी।

सीईओ श्री दुबे ने बताया कि इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण अब अपने बैंक खातों से नकद आहरण व जमा, बिजली-पानी के बिल भुगतान, पेंशन व बीमा की राशि प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम के पश्चात ग्राम अछोटी की ज्योति दिल्लीवार, सोहन सोनी, मदनीबाई, कमलाबाई, फगुवा, शारदा और राधाबाई ने नकद आहरण कर इस सेवा का पहला लाभ उठाया

यह पहल न केवल ग्रामीणों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगी बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़कर आत्मनिर्भर भी बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *