रायपुर, 6 अप्रैल 2025। रामनवमी के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित वीआईपी रोड के श्रीराम मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली, समृद्धि और प्रगति की कामना की। इस दौरान उन्होंने अंजनी माता एवं बाल हनुमान मंदिर में भी दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने भगवान श्रीराम के चरणों में नमन करते हुए कहा कि—

“भगवान श्रीराम के जीवन से हमें संयम, मर्यादा और न्यायप्रियता की प्रेरणा मिलती है। हम सभी को उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कार्य करना चाहिए।”
मुख्यमंत्री ने रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए राज्यवासियों से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत, आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
“भगवान श्रीराम के आशीर्वाद और हमारे सामूहिक प्रयासों से ही हम एक समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ की नींव मजबूत करेंगे।”
पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण और भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मुख्यमंत्री के साथ रामनवमी की पूजा-अर्चना में भाग लिया।
