भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा निर्माण के लिए अतिरिक्त 17.64 लाख की मांग, मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

दुर्ग, 02 अप्रैल 2025केंद्रीय गोंड महासभा धमधागढ़ के महासचिव नीलकंठ गढ़े और सलाहकार सीताराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट कर भगवान बिरसा मुंडा की 15 फीट ऊंची प्रतिमा के निर्माण एवं सजावट हेतु अतिरिक्त 17.64 लाख रुपये की मांग का ज्ञापन सौंपा।

मुख्यमंत्री ने की थी 25 लाख की घोषणा

ज्ञात हो कि 11 फरवरी 2024 को धमधागढ़ में वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस एवं मंत्री-विधायक सम्मान समारोह के दौरान, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापना हेतु 25 लाख रुपये की स्वीकृति दी थी। यह राशि नगर निगम दुर्ग को प्राप्त हो चुकी है, लेकिन प्रतिमा निर्माण और सजावट की कुल लागत 42.64 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इसलिए शेष 17.64 लाख रुपये के लिए अतिरिक्त बजट की मांग की गई है।

राज्य स्तरीय आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

इसके साथ ही, ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति के तत्वाधान में 26 एवं 27 अप्रैल 2025 को सिविल लाइन, दुर्ग में राज्य स्तरीय आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करने हेतु समिति अध्यक्ष श्री सीताराम ठाकुर एवं सचिव श्री दिलीप ठाकुर ने उन्हें आधिकारिक अनुरोध पत्र सौंपा

सरकार से सहयोग की अपील

महासभा के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से शीघ्र स्वीकृति की अपील करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा आदिवासी समाज के लिए गौरव का प्रतीक होगी और यह नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी