नई दिल्ली, 29 मार्च 2025: दशकों से भारतीयों का एक बड़ा वर्ग बेहतर जीवन की तलाश में कनाडा, अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों की ओर रुख कर रहा था। लेकिन अब यह ट्रेंड धीरे-धीरे बदलता दिख रहा है। बढ़ते खर्च, बदलती प्राथमिकताएं और भारत की आर्थिक प्रगति के चलते कई अप्रवासी भारतीय (NRI) अब विदेश की बजाय भारत में ही बेहतर भविष्य देख रहे हैं।
एक ऐसी ही कहानी में कनाडा में कार्यरत एक भारतीय प्रोफेशनल ने बताया कि सिर्फ एक साल में ही उन्हें विदेश में रहने के बड़े फायदे नजर नहीं आए, और अब वे परिवार सहित भारत लौटने का मन बना चुके हैं।

“कनाडा में रहने के बड़े फायदे नहीं दिख रहे”
इस भारतीय पेशेवर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वे पत्नी और बच्चे के साथ बंद वर्क परमिट पर कनाडा गए थे। लेकिन एक साल बाद उन्हें महसूस हुआ कि भारत में ही अधिक सुविधाजनक जीवन जी सकते हैं।
“भारत में हम दोनों मिलकर 30 लाख सालाना बचा रहे थे। कनाडा में भी अगर दोनों कमाएंगे तो 100,000 CAD (करीब 60 लाख रुपये) बचा सकते हैं, लेकिन यहां रहने का कोई ठोस कारण समझ नहीं आता।”
भारत बनाम कनाडा: कौन सा बेहतर?
कनाडा में रहने के फायदे:
✔ मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं (लेकिन वे मानते हैं कि भारत में बीमा योजनाएं इसे कवर कर सकती हैं)
✔ मुफ्त शिक्षा (जो उन्हें एकमात्र बड़ा लाभ लगता है)
✔ बड़े घर और गाड़ियां (लेकिन उन्हें यह गैर-जरूरी लगता है)
✔ समाज में सम्मान (जिसे वे ज्यादा महत्व नहीं देते)
✔ 7-8 साल बाद संभावित संपत्ति निर्माण
✔ नौकरी में 9 से 5 का संतुलित समय
भारत में रहने के फायदे:
✔ अच्छा मौसम
✔ संस्कृति और परिवार से जुड़ाव
✔ बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल
✔ बेहतर खान-पान और स्वास्थ्य
✔ अतिरिक्त बिजनेस का अवसर
✔ बच्चों की परवरिश में पारिवारिक सहयोग
सोशल मीडिया पर बंटे हुए विचार
उनकी पोस्ट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं।
कुछ लोगों ने कनाडा की बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस और मजबूत मुद्रा का समर्थन किया। एक यूजर ने लिखा, “भारत में मेरे दोस्तों की कोई निश्चित कार्य समयसीमा नहीं होती। डॉलर में कमाने से आर्थिक आजादी ज्यादा मिलती है, और अंतरराष्ट्रीय यात्रा भी आसान होती है।”
दूसरी ओर, कुछ लोगों ने भारत लौटने के फैसले का समर्थन किया। एक यूजर ने कहा, “आप कुछ भी मिस नहीं कर रहे। हम भी वापस लौट रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाएं बुरी स्थिति में हैं और शिक्षा प्रणाली भी कमजोर हो चुकी है।”
कनाडा या भारत: सही फैसला कौन सा?
हर किसी की परिस्थितियां अलग होती हैं। यदि भारत में आप 30 लाख रुपये बचा सकते हैं, तो यह कनाडा में 60 लाख रुपये बचाने से भी बेहतर हो सकता है। लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि आप अपने बच्चों को कैसी शिक्षा देना चाहते हैं और किस जीवनशैली को प्राथमिकता देते हैं।
कुल मिलाकर, यह साफ है कि अब सिर्फ विदेश में बसने का जुनून ही सब कुछ नहीं है। भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था और बदलते अवसर कई अप्रवासी भारतीयों को वापसी का रास्ता दिखा रहे हैं।
