नई दिल्ली। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर बनने का खिताब हासिल कर लिया है। यह फिल्म विक्की कौशल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जिसने उनकी पिछली हिट फिल्मों ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘राज़ी’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।
दूसरे हफ्ते में भी शानदार कमाई
फिल्म की कमाई दूसरे हफ्ते में भी जबरदस्त बनी हुई है। दूसरे शनिवार को 87.23% की उछाल के साथ ‘छावा’ ने 44 करोड़ रुपये कमाए। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की कुल नेट कमाई भारत में 286.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

देशभर में जबरदस्त दर्शक प्रतिक्रिया
फिल्म 6,530 स्क्रीन्स पर चल रही है और हर जगह शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
- पुणे में 774 शो में 85.75% ऑक्यूपेंसी
- चेन्नई में 55 शो में 81.50% ऑक्यूपेंसी
- मुंबई में 1,458 शो में 74% ऑक्यूपेंसी
- दिल्ली-एनसीआर में 1,241 शो में 46% ऑक्यूपेंसी
विक्की कौशल की सबसे बड़ी हिट
‘छावा’ ने 9 दिनों में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिससे यह विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई है। फिल्म ने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (244.14 करोड़ रुपये) के कलेक्शन को पार कर लिया है और नए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रही है।
रश्मिका मंदाना बनीं सबसे भरोसेमंद स्टार
रश्मिका मंदाना के लिए भी यह फिल्म लगातार तीसरी 200+ करोड़ की ब्लॉकबस्टर बन गई है।
- ‘पुष्पा 2: द रूल’ – 800+ करोड़ रुपये
- ‘एनिमल’ – 500+ करोड़ रुपये
- ‘छावा’ – 286+ करोड़ रुपये (अभी भी कमाई जारी)
उनकी लगातार हिट फिल्मों की बदौलत वह बॉलीवुड की सबसे भरोसेमंद एक्ट्रेसेस में से एक बन गई हैं।
