कठुआ में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन तेज, पुलिस प्रमुख ने खुद संभाली कमान

जम्मू-कश्मीर। कठुआ जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। इस अभियान में जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

30 साल बाद पहली बार पुलिस प्रमुख ने संभाली मोर्चा

यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर पुलिस के शीर्ष अधिकारी खुद इस तरह के ऑपरेशन में शामिल हुए हैं। AK-47 हाथ में लिए DGP नलिन प्रभात के साथ आईजीपी (जम्मू जोन) भीम सेन टूटी, डीआईजी (जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज) शिव कुमार शर्मा, कठुआ एसएसपी शोभित सक्सेना और एसपी (ऑपरेशन) नासिर खान भी इस अभियान में जुटे हुए हैं।

स्थानीय निवासियों ने दी थी आतंकियों की सूचना

यह अभियान तब शुरू हुआ जब हिरानगर सेक्टर के सानियाल गांव में स्थानीय निवासियों को कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं। आतंकियों के सीमा पार कर घुसपैठ करने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों की सतर्कता के चलते सुरक्षा बलों को समय पर सूचना मिली और ऑपरेशन तुरंत शुरू किया गया।

सुरक्षा बल अब घने जंगलों में तलाशी अभियान चला रहे हैं और आतंकियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *