छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें: विनोद कुमार शुक्ल को ज्ञानपीठ, दुर्ग में भीषण आग, 15 करोड़ की ठगी का खुलासा

हिंदी साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को मिला ज्ञानपीठ पुरस्कार
हिंदी के प्रतिष्ठित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को 59वां ज्ञानपीठ पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई है। इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने खुशी जाहिर की और कहा कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि उन्हें यह पुरस्कार मिलेगा। भारतीय ज्ञानपीठ ने 2024 के लिए यह पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की।

27 दिन बाद जंगल से निकाला गया भालू का शव
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के किल्लोबहारा जंगल में दफन किए गए भालू का शव 27 दिन बाद निकाला गया। वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। हालांकि, इस घटना ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने 15 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का किया खुलासा
बिलासपुर रेंज साइबर थाना ने ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले में तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने एक शिक्षक को पार्ट-टाइम ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर 48.91 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपियों ने वॉट्सऐप के जरिए शिक्षक सौरभ साहू से संपर्क किया और “हेल्सबर्ग” नामक वेबसाइट में निवेश करने को कहा।

दुर्ग में भीषण आग, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
दुर्ग जिले में बीएसपी क्वार्टर में भीषण आग लगने से 92 वर्षीय उमेश नारायण तिवारी की जलकर मौत हो गई। तिवारी लकवे से पीड़ित थे, जिससे वे आग से बच नहीं सके। हालांकि, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने उनके परिवार के तीन अन्य सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव
कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ इकाई में बड़ा फेरबदल करते हुए 11 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी घोषणा की। यह बदलाव छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के दौरे के बाद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *