मजदूरी की रकम समय पर देने की समझाइश देना एक अधेड़ को भारी पड़ गया। इस समझाइश से नाराज युवक ने अधेड़ की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बोरई का है। बोरई निवासी जुगल किशोर जैन (48 वर्ष) रविवार की रात ग्राम की किराना दुकान पर खड़ा था। वहीं गांव का रहने वाला जितेन्द्र राउत ऊर्फ बाठु भी मौजूद थाछ इसी दौरान गांव का ही रहने वाला प्रताप साहू आया और जितेन्द्र राउत ऊर्फ बाठु को रोजी मजदुरी का पैसा मांगा, तो जितेन्द्र राउत अभी सेठ नही दिया है। कहकर टालमटोल करने लगा तब जुगल ने जितेन्द्र राउत को मजदुरो की रोजी मजदुरी का पैसा न रोकने की सलाह दे कर भुगतान करने की समझाइश देदी। इस समझाइश से जितेन्द्र राउत ऊर्फ बाठु नाराज हो गया और बीच में क्यो बोलता है कहकर गाली गलौच कर जुगल की पिटाई भी करदी। साथ ही जान से मारने की धमकी दे डाली। इस मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र राउत के खिलाफ दफा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।