बालोद, छत्तीसगढ़: बालोद जिले में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा अर्जुंदा थाना क्षेत्र के मानकी गांव के पास हुआ, जब सड़क पर खड़े एक ट्रक से बाइक टकरा गई।
घटनास्थल पर ही तीनों की मौत
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पीयूष साहू, अनिल साहू और विकास ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से एक मृतक नाबालिग था। बताया जा रहा है कि ट्रक खराब होने के कारण सड़क पर खड़ा था, जिससे बाइक की टक्कर हो गई।

होली के दौरान घूमने निकले थे युवक
थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने बताया कि तीनों युवक होली घूमने निकले थे और अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बाइक सवार नशे में थे या नहीं।
गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दुर्घटना के बाद गांव में मातम छा गया। मृतकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही समेत सभी संभावित कारणों की जांच की जा रही है।
