कुत्तें ने गधे को काटा, तो पागल गधे ने चबा लिए कुत्तें के बच्चें

कुत्तें के काटने से पागल गधे ने दो कुत्तें के बच्चों को अपना शिकार बना लिया। गधे ने न सिर्फ कुत्तों के बच्चों को चबाया, बल्कि उनको खा भी लिया। सूचना मिलने पर निगम अमले में जाकर गधे को अपने नियंत्रण में लिया।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला नदी रोड़ स्थित बेलदारपारा का है। शनिवार को यह वाक्या हुआ। यहां के निवासी के गधे को कुत्तें ने काट लिया था। जिससे गधा पागल हो गया था। पागल गधे ने वहां मौजूद दो कुत्तों के बच्चों को अपना शिकार बना लिया। पहले तो कुत्तें के बच्चों को ुसने चबाया, फिर उन्हें खा भी लिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर निगम के तोड़ू दस्ता प्रभारी शिव शर्मा व विरेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में अमला मौके पर पहुंचा और गधे को अपने कब्जें में लिया। जिसके बादस गधे को बांधकर उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया गया।