दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बोहारडीह इलाके में 13 मार्च 2025 को एक घर में भीषण आग लग गई। आग लगते ही सूचक द्वारा तत्काल इसकी जानकारी दुर्ग अग्निशमन कार्यालय को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन विभाग की दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बहादुरी से आग पर काबू पाया।
एक दमकल गाड़ी से बुझाई गई आग
दमकल विभाग के जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और एक गाड़ी पानी का उपयोग कर आग को काबू में किया। मौके पर मौजूद अग्निशमन कर्मी वा. चा. घनश्याम यादव (दल प्रभारी), धनऊ, जीतेंद्र, और अन्य दमकल कर्मियों ने मिलकर आग को बुझाया और बड़ा हादसा होने से बचाया।

आग लगने का कारण जांच में जुटी टीम
प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस मामले में प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है। जिला अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने से किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है, लेकिन आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
आग पर समय रहते काबू पाने के लिए अग्निशमन टीम के सभी बहादुर कर्मियों – घनश्याम यादव (दल प्रभारी), वा. चा. घनश्याम यादव, और पूरी दमकल टीम का हार्दिक आभार। आपके साहस और तत्परता के लिए हम सभी आपका धन्यवाद करते हैं।
