रायपुर, 28 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज राजधानी रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जा रही सुविधाओं और स्टाफ के व्यवहार के संबंध में अपने अनुभव साझा किए। निरीक्षण के दौरान श्री जायसवाल ने पाया कि अस्पताल के कई वार्डों में एयर कंडीशनर (एसी) खराब हैं, जिससे मरीजों को गर्मी के मौसम में काफी असुविधा हो रही है।

स्थिति को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए कि 24 घंटे के भीतर सभी खराब एसी या तो दुरुस्त किए जाएं या नए एसी लगाए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और आरामदायक वातावरण उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
श्री जायसवाल ने अस्पताल प्रशासन से कहा कि मरीजों की सेवा में किसी भी प्रकार की कमी तुरंत दूर की जाए और सभी आवश्यक संसाधनों को तत्काल उपलब्ध कराया जाए, ताकि मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
