रायपुर: उत्तर प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने सांप्रदायिक सौहार्द और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है। आदेश के अनुसार, होली के दिन मस्जिदों में दोपहर की नमाज अब 2 से 3 बजे के बीच अदा की जाएगी। इससे पहले नमाज का समय 12:30 बजे से 1:00 बजे तक निर्धारित था।
वक्फ बोर्ड ने जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि इस साल रमजान और होली एक ही समय पर पड़ रहे हैं। साथ ही, उसी दिन शुक्रवार भी है, जिसे देखते हुए यह बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा, “हमारे देश को दंगा मुक्त और भाईचारा युक्त बनाए रखना जरूरी है। किसी भी तरह की विवाद की स्थिति न बने, इसलिए नमाज का समय परिवर्तित किया गया है।”

बीजेपी ने किया समर्थन, कांग्रेस नेता ने की अपील
वक्फ बोर्ड के इस फैसले का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने समर्थन किया है। बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग मिल-जुलकर त्योहार मनाते हैं और इस शांतिपूर्ण माहौल को बनाए रखने के लिए यह एक अच्छा कदम है।
वहीं, कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सलीम रिजवी ने हिंदू और मुस्लिम समुदाय से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “अगर मस्जिद जाने के दौरान किसी नमाजी पर रंग पड़ जाता है तो उसे अन्यथा नहीं लेना चाहिए। होली भाईचारे का त्योहार है, और मुस्लिम भाई जब मस्जिद से वापस आ जाएं, तब उन्हें रंग लगाया जा सकता है।”
सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की पहल
वक्फ बोर्ड के इस फैसले को सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। प्रशासन और सुरक्षाबलों ने भी त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।
