देवघर। साइबर ठगी के एक मामले में आरोपी के सत्यापन के लिए मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस देवघर पहुंची। पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एसआई दीपक कुमार ने स्थानीय नगर पुलिस की सहायता से आरोपी का भौतिक सत्यापन किया।
9 लाख रुपये की ठगी का आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पर 9 लाख रुपये की साइबर ठगी करने का आरोप है। फिलहाल, वह देवघर कॉलेज के समीप अपने घर में रह रहा है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी का मूल निवास मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा में है।

पहले भी जा चुका है जेल
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पूर्व में भी साइबर क्राइम के मामले में जेल जा चुका है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने देवघर में उसकी मौजूदगी की पुष्टि करने के बाद आगे की कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
भौतिक सत्यापन पूरा करने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम ने बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस मामले में कार्रवाई जारी रहेगी।
