रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति के लिए तीन वरिष्ठ अधिकारियों के नाम केंद्र सरकार को भेजे हैं। इन अधिकारियों में पवन देव, अरुण देव गौतम, और हिमांशु गुप्ता के नाम शामिल हैं। यह प्रस्ताव दूसरी बार केंद्र को भेजा गया है, क्योंकि पहले भेजे गए प्रस्ताव में जानकारी अधूरी होने के कारण उसे लौटा दिया गया था।
वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। जुनेजा को पहले ही 6 महीने का एक्सटेंशन दिया जा चुका है। अब सरकार ने नए डीजीपी की तलाश तेज कर दी है, और माना जा रहा है कि नए साल की शुरुआत में राज्य को नया पुलिस प्रमुख मिल सकता है।
तीन नामों में सबसे वरिष्ठ पवन देव हैं, जो वर्तमान डीजीपी के बाद वरिष्ठता में पहले स्थान पर हैं। उनके बाद 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम और 1994 बैच के हिमांशु गुप्ता का नाम है। राज्य सरकार द्वारा भेजे गए पैनल में वरिष्ठता और योग्यता को प्रमुख आधार बनाया गया है।
गौरतलब है कि अशोक जुनेजा ने 11 नवंबर 2021 को तत्कालीन डीजीपी डीएम अवस्थी की जगह कार्यभार संभाला था और बाद में उन्हें अगस्त 2022 में पूर्णकालिक डीजीपी नियुक्त किया गया था। राज्य सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय के बीच बैठक के बाद ही नए डीजीपी के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।