जिले में 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा: कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

दुर्ग। जिले में 19 से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह मनाने की तैयारी जोरों पर है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागवार दायित्वों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

सुशासन सप्ताह के मुख्य कार्यक्रम:

  1. लंबित प्रकरणों का समाधान:
    कलेक्टर ने भारत सरकार के सीपी ग्राम पोर्टल और राज्य सरकार के पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के अद्यतन और समाधान की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए।
  2. किसान सम्मेलन का आयोजन:
    21 दिसंबर को विकासखंड स्तर पर किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के लिए जनपद सीईओ, एसडीएम और कृषि विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
  3. महतारी वंदन कार्यक्रम:
    23 दिसंबर को प्रत्येक विधानसभा मुख्यालय पर महतारी वंदन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग, जनपद सीईओ और एसडीएम की भागीदारी रहेगी।
  4. सुशासन दिवस:
    25 दिसंबर को जिले के सभी अटल चौकों पर सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चौकों की मरम्मत और रंगाई-पुताई कर कार्यक्रम को भव्य रूप देने के निर्देश दिए गए।

शिक्षा और कृषि विभाग पर विशेष जोर:
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि प्राइमरी स्तर पर निपुण बच्चों की संख्या 75% सुनिश्चित की जाए। साथ ही स्कूलों में उत्कृष्टता परीक्षा और प्री-बोर्ड की तैयारी तेज की जाए।
कृषि विभाग को धान खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न आने देने के निर्देश दिए गए। जिले के 49% किसानों ने अब तक धान बेचा है। कलेक्टर ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों के टोकन के आधार पर उनकी फसल का समय पर उठाव हो।

अन्य दिशा-निर्देश:

  • मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन और अन्य पोर्टलों से प्राप्त आवेदनों के अद्यतन निराकरण पर जोर दिया गया।
  • पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में प्रमुख अधिकारी मौजूद:
बैठक में एडीएम श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, जिला पंचायत सीईओ श्री बीके दुबे, अपर कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह और सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *