दुर्ग: जिले में बाहरी नागरिकों की मुसाफिरी दर्ज न कराने पर दुर्ग पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है। पिछले दो दिनों में 522 बाहरी लोगों की पहचान की गई, जिनमें से 11 संदिग्ध नागरिक बांग्लादेश के नादिया और दक्षिण 24 परगना से पाए गए। पुलिस ने इन सभी पर धारा 128 के तहत कार्रवाई की और बॉंडओवर भरवाकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया।
पुलिस ने यह जांच फेरीवालों, अस्थाई डेरों, झुग्गी बस्तियों, श्रमिक बस्तियों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर सहित कई क्षेत्रों में की। जांच के दौरान आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य पहचान पत्रों का सत्यापन किया गया। जो बाहरी नागरिक बिना सूचना के रह रहे थे, उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

भिलाई तीन थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि क्षेत्र में 37 लोगों पर कार्रवाई की गई। इनमें बांग्लादेश के बॉर्डर क्षेत्र नादिया के 9 और दक्षिण 24 परगना के 2 संदिग्ध नागरिक शामिल हैं। इनके ठेकेदारों से संपर्क कर इन्हें उनके मूल स्थान पर भेजने की हिदायत दी गई।
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो मकान मालिक किराएदारों की सूचना थाने में दर्ज नहीं कराते, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील की कि किराएदार का पूरा विवरण और दस्तावेज संबंधित थाने में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। पुलिस हर थाना और चौकी क्षेत्र में बिना सूचना के रह रहे बाहरी नागरिकों की पहचान और सत्यापन करेगी।
