छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा गुरुवार को जारी राज्य सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट में बलौदाबाजार जिले के रविशंकर वर्मा ने पहली रैंक हासिल कर टॉप किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी का माहौल है।
रविशंकर वर्मा का परिचय:
- ग्राम: कोसमंदी, पलारी विकासखंड, बलौदाबाजार।
- वर्तमान पद: जिला रोजगार अधिकारी, बैकुंठपुर।
- शिक्षा:
- शुरुआती पढ़ाई: कुसमुंदा गांव।
- कक्षा 9-12: कालाबाड़ी स्कूल, रायपुर।
- इंजीनियरिंग: NIT रायपुर से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग (2012)।
- पूर्व कार्य अनुभव: 2015 तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मुंबई।
रविशंकर ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कार्य छोड़कर प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना देखा और छत्तीसगढ़ लौट आए। वह पहले भी पांच बार PSC की परीक्षा में शामिल हुए लेकिन इस बार सफलता उनके हाथ लगी। रविशंकर ने बताया, “यह मेरे लिए अविश्वसनीय क्षण था। मैंने अच्छे एग्जाम दिए थे, लेकिन टॉप करने की उम्मीद नहीं थी। यह मेरा पांचवां प्रयास था। 2021 में मैं रोजगार अधिकारी के पद पर सिलेक्ट हुआ था, रविशंकर ने सफलता का श्रेय अपनी मेहनत, लगन और परिवार के समर्थन को दिया। उन्होंने यह भी कहा कि असफलताओं से सीखकर लगातार प्रयास करना ही सफलता की कुंजी है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि बलौदाबाजार जिले के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं।